Monday, July 10, 2023

भारत विकास परिषद नव उदय शाखा ने सेवा पखवाड़े का गौसेवा से किया शुभारंभ

दिनांक 10/07/2023 दिन सोमवार को भारत विकास परिषद के 60वे स्थापना दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चंदौसी द्वारा श्री सनातन धर्म गौशाला,संभल गेट  चंदौसी पर गौवंश को हरा चारा एवं जल की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पी  सी चौधरी द्वारा बताया गया कि  स्थापना दिवस के अवसर पर स्थापना पखवाड़े का प्रारम्भ गौ सेवा द्वारा किया गया है।इस पखवाड़े शाखा द्वारा अनेक समाज सेवा कार्य आयोजित किये जाएंगे। श्री विकास गोयल ने परिषद के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। श्री विष्णु शर्मा ने परिषद की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
संचालन सचिव श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री हरी सिंह ढिल्लों के विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद शर्मा जी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री अतुल शंकर चौधरी,सौरभ गुप्ता,नितिन गुप्ता, मोहित गोयल,पराग बंसल एवं ईभव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment