Sunday, June 25, 2023

राष्ट्रीय जांच एजेंसी में लोक अभियोजक की रिक्तियां


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में लोक अभियोजक के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। 
स्थान: नई दिल्ली 
पदों की संख्या: 23 
वेतनमान: 7वीं सीपीसी के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल-10 
शैक्षिक योग्यता: एलएलबी।  
अनुभव: 7 वर्ष 
पात्रता: 
• कंप्यूटर और इंटरनेट पर वर्ड प्रोसेसिंग का बुनियादी ज्ञान।  • आपराधिक मामलों के संचालन में एक वकील के रूप में सात साल का अभ्यास या राज्य न्यायिक सेवा या राज्य या केंद्र सरकार के कानूनी विभाग में सात साल का अनुभव।  आयु सीमा: 35 वर्ष 
आवेदन कैसे करें: विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए निर्धारित प्रोफार्मा का प्रारूप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।  
 (https://www.upsc.gov.in/recruitment) 
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13 जुलाई, 2023


No comments:

Post a Comment