Monday, June 5, 2023

बृक्ष है तो जीवन है, भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चन्दौसी ने किया पौधारोपण।

भारत विकास परिषद शाखा- नव उदय चन्दौसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर बाबू जगजीवन पार्क आवास विकास चन्दौसी में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि यदि हमारी पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के लिये समय रहते सचेत नहीं हुई तो आगामी पीढ़ी के लिये स्वच्छ वातावरण नहीं मिल सकेगा इसलिये हम सबका दायित्व है कि अधिक से अधिक बृक्ष लगाएं ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ हो सके। विष्णु शर्मा एडवोकेट ने कहा हमारे देश में पर्यवारण संरक्षण के लिये कड़े कानून नहीं है और जो कानून हैं भी उनका सही से पालन नहीं हो पाता जिसकारण लोग बिना डरे बृक्ष काट डालते हैं, जल प्रदूषित करते हैं। जल संरक्ष्ण हेतु सरकार को समर्सिबल के अनावश्यक प्रयोग पर रोक लगानी चाहिए अन्यथा आगामी बर्षों में हमें पेयजल मिलना असम्भव हो जाएगा।  अतुल शंकर चौधरी ने कहा हमारी संस्था और इसका प्रत्येक सदस्य  पर्यावरण संरक्षण के दृढ़ संकल्पित है और बर्ष पर्यंत हम पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने के लिये कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर नितिन गुप्ता, मोहित गोयल एवं पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment