Friday, March 10, 2023

हमें समानता का अधिकार संविधान से मिला है- श्रीमती राधा रतूड़ी

आज दिनाँक 10 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधि भवन हॉल, जनपद न्यायालय देहरादून में अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड, देहरादून इकाई द्वारा स्वाध्याय मण्डल का आयोजन किया गया। 
जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमती राधा रतूडी जी (अपर मुख्य सचिव/माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड, देहरादून) जी द्वारा महिलाओं की सशक्त भूमिका एवं कार्यस्थल पर उनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अधिवक्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान हम सभी को समानता का अधिकार देता है एवं महिलाओ को भी उसने उतने ही अधिकार दिए है लेकिन समाज मे जो असामनता है उसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। महिलाओं और बेटियो के साथ अन्याय पूरे समाज के साथ अन्याय है। उन्होंने स्कूल के सिलेबस में बदलाव को भी जरूरी बताया ताकि समाज की सोच में एक बदलाव आये। 
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लक्ष्मी गुंसाई द्वारा किया गया। बैठक में अधिवक्ता आराधना चतुर्वेदी, शैल बाला, सरबजीत गांधी, मनीषा दुसेजा, किरण रावत कश्यप, जया ठाकुर व अन्य वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के साथ काफी संख्या में युवा अधिवक्ता मौजूद रहे।
संवाद- रोहित श्रीवास्तव एडवोकेट, देहरादून।

No comments:

Post a Comment