Friday, February 10, 2023

अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड देहरादून इकाई द्वारा स्वाध्याय मण्डल का आयोजन


आज दिनाँक 10 फरवरी 2023 को अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड, देहरादून (इकाई) द्वारा 'विधि भवन' जनपद एवं सत्र न्यायालय देहरादून में स्वाध्याय मण्डल का आयोजन किया गया। 
परिवार न्यायाधीश श्री हरीश गोयल जी ने 'परिवारिक कानून प्रक्रिया एवं न्यायिक निर्णय' विषय पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित किया।
माननीय न्यायाधीश जी ने वादपत्र की बारीकियों 
एवं साक्ष्य विधि की उपयोगिता को बताते हुए पारिवारिक वादों से सम्बंधित नियमों व निर्णयों से सभी को अवगत कराया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने पारिवारिक वाद/ विधि संबंधी कानूनी जटिलताओं के कारण उत्पन्न हो रही दुविधाओं पर भी प्रश्न पूछे जिनका समाधान माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा बड़ी कुशलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता मौजूद रहे।

        संवाद- रोहित श्रीवास्तव एड. देहरादून।

No comments:

Post a Comment