Friday, January 27, 2023

जनपद सम्भल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी

जनपद संभल सहित जनपद शामली एवं जनपद हापुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। जनपद संभल न्यायालय फरवरी 2018 में सृजित किया गया था तभी से स्थाई रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन का मामला लंबित पड़ा हुआ था। दिनांक 14 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद संभल में जिला सेवा प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शासकीय अधिवक्ता (दीवानी), जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), शासकीय अधिवक्ता (राजस्व), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जयेष्ठ अभियोजन अधिकारी सदस्य होंगे एवं शासन द्वारा नामित सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर (सामाजिक कार्यकर्ता) मुस्तकीम अहमद (अधिवक्ता) श्रीमती पूनम अरोरा (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री हरिद्वारी लाल गौतम(पत्रकार) एवं डॉ प्रवीण कुमार सिंह (अस. प्रोफेसर) होगें। 
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 14 जनवरी 2030 को जारी की गई अधिसूचना का सर्कुलर दिनांक 24 जनवरी 2030 को जिला अधिकारी, संबंधित विभाग और जिला न्यायाधीश को भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment