Monday, June 17, 2024

भारत विकास परिषद नवउदय शाखा चन्दौसी ने दायित्व बोध कार्यक्रम आयोजित किया

चन्दौसी।
भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चंदौसी का दिनांक 16 जून 2024 को रोटरी सभागार चंदौसी में दायित्व बोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अजय बिश्नोई क्षेत्र सचिव संस्कार, निर्मल मेहता क्षेत्रीय सचिव सेवा, श्री आलोक अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष, डॉ गौरव वार्ष्णेय प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा, माधव गुप्ता प्रांतीय वित्त सचिव, राहुल वार्ष्णेय प्रांतीय संयोजक संपर्क, जगन्नाथ चावला पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, सोमप्रकाश वार्ष्णेय पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ने दीप प्रचलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंकुर अग्रवाल द्वारा भारत विकास परिषद का परिचय दिया गया। विष्णु शर्मा एडवोकेट ने सत्र 2023- 2024 में कराए गए कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय दायित्वान अधिकारियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पदभार ग्रहण कराया तथा नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।  इसके उपरांत परिषद के नए दायित्वान कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत अजय शर्मा संस्कार प्रमुख, मोहित गोयल संपर्क प्रमुख, मधुर वार्ष्णेय नगर संयोजक, पुष्पेंद्र राघव संयोजक भारत को जानो, नीलिमा गुप्ता गुरु वंदन छात्र वंदन संयोजक, अंकुर अग्रवाल संगठन मंत्री, अंकुर अग्रवाल महापुरुष जयंती संयोजक, नितिन गुप्ता सदस्यता विस्तार प्रमुख, विष्णु शर्मा एडवोकेट मीडिया प्रभारी, दीपक गुप्ता विधिक शिविर संयोजक, कल्पना गुप्ता राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संयोजक, मनीष गर्ग स्थाई प्रकल्प संयोजक, अर्चना शर्मा महिला सहभागिता संयोजक, नीतू अग्रवाल वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता संयोजक, श्रीमती निधि गोयल को संयोजक युवा सहभागिता बनाया गया जिसकी घोषणा कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय अधिकारियों ने की। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। परिषदीय कार्यों में मीडिया सहयोगी रहे अंकित शर्मा, आलोक शर्मा, मयंक सक्सेना, एसके सक्सेना, मनीष शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा, राहुल सक्सेना, अनिल सागर एवं विकास चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा चंदौसी बार एसोसिएशन के नवनियुक्त सचिव सचिन गोयल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment