Thursday, June 6, 2024

आ. भा. वि. प. द्वारा पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया

चन्दौसी (सम्भल)
1 जून से 5 जून अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत द्वारा पूरे प्रांत में संचालित सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम के निमित आज एबीवीपी जिला संभल ने तहसील संयोजक भुवनेश बघेल के नेतृत्व में, जिलें के कई गांवों में जाकर ग्रामीण जीवन को जानने के प्रयास से ग्रामीण लोगों से बातचीतकर के वहां के जीवन के बारे में जाना और वहां के जीवन का अनुभव किया क्योंकि समाजिक अनुभूति में छात्रों को ग्रामीण जीवन के अनुभवों से रूबरू कराना होता है जिससे बह ग्रामीण जीवन के संघर्ष को अच्छे से समझ सकें और साथ ही आज 5 जून पर्यावरण के अवसर पर सहजनी गांव में वृक्षारोपण भी किया, क्योंकि बढ़ती गर्मी को देखते हुऐ, आज़ के समय में वृक्षारोपण बहुत ज़रूरी हो गया इसलिए सभी वृक्षारोपण ज़रूर करना चाहिए।

विभाग संयोजक आकाश कुमार ने कहा कि समाजिक अनुभूति कार्यक्रम बहुत शानदार कार्यक्रम है इससे छात्रों को असल भारत के दर्शन होते हैं। और छात्र भारतीय ग्रामीण जन जीवन के संघर्षों को अच्छे से समझते और अनुभव भी करते हैं की गांव और शहर के जीवन में क्या अंतर होता है, सभी छात्रों को गांव में जाकर यह सब ज़रूर अनुभव करना चाहिए।

नगर उपाध्यक्ष, वी.के.त्रिपाठी ने कहा कि  हम सभी को ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम दो या तीन  दिन  बिताकर्  उनके जीवन में  सुख दुःख , सुविधाओं  कमियों, स्वास्थ्य,शैख़िक जैसे मुद्दों को जानना और समझना चाहिए जिससे हम उनकी कुछ संभव मदद कर सकें।

इस अवसर पर, अखिलेश श्रीवास्तव, आकाश कुमार,भुवनेश बघेल, विवेक त्रिपाठी, लक्ष्मण यादव, धर्म सिंह और अरविंद बघेल उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Delay in filing FIR