Saturday, February 11, 2023

जनपद सम्भल में आयोजित वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 16227 वाद

जनपद न्यायाधीश, सम्भल स्थित चंदौसी श्री अनिल कुमार जनपद न्यायाधीश द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया। 
पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी०. सम्भल श्री जगदीश कुमार जी द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण के 34 वादो का निस्तारण करते हुए पीडित पक्ष को मुख- 20035174 / रू० प्रतिकर के रूप में दिलवाया गया। 
अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सम्मल स्थित चंदौसी श्री अशोक कुमार यादव द्वारा 150 वादीका निस्तारण करते हुए 6000/-रूपये जुर्माना किया गया।
रेप पाक्सो सम्भल स्थित चन्दौसी न्यायालय द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया।
अपर जनपद एव सत्र न्यायालय  एफ०टी०सी० सम्भल स्थित चन्दौसी श्री कमलदीप द्वारा बाद का निस्तारण करते हुए मु०- 600/- रूपये का जुर्माना किया गया। मुख्य न्यायिक स्टेट सम्भल स्थित चंदोसी श्रीमती बबिता पाठक द्वारा 776 वादों का निस्तारण करते हुए 64700/-रूपये जुर्माना किया गया। 
सिविल जज (सी. डि.) चंदौसी श्री मयंक त्रिपाठी जी द्वारा 114 वादों  का निस्तारण करते हुए 1500/- रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। 
न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौसी श्रीमती तुषारिका सिंह द्वारा 127 वादों का निस्तारण करते हुए 419/-रूपये दण्ड वसूल किया गया। 
सिविल जज जू०डि० सम्भल स्थित चंदौसी श्री मनोज कुमार यादव द्वारा 211 वादों का निस्तारण करते हुए 1160/-रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। 
सिविल जज जूडि०एफ०टी०सी०, सम्भल स्थित चंदौसी श्री विजय प्रकाश द्वारा 98 वादों का निस्तारण किया गया तथा 770/-रू अर्थदण्ड वसूल किया गया। 
सिविल जज जू. डि.  श्वेतांक चौहान द्वारा 231 वादों का निस्तारण करते हुए 16300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 
अपर सिविल जज जू. डि. / जे०एम०  श्री पियूष मूलचन्दानी द्वारा 414 वादों का निस्तारण करते हुए 5250 /- रुपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।
समस्त राजस्व न्यायालय द्वारा 12696 वादों का निस्तारण किया गया। 
उपभोक्ता फोरम द्वारा 16 वादों का निस्तारण किया गया।
जनपद सम्भल के बैंकों द्वारा कुल 782 ऋण सम्बन्धी मामलो का निस्तारण कराया गया

No comments:

Post a Comment

Court Imposes Rs. 10,000/- Cost For Filing Affidavit WithoutDeponent's Signature, DirectsRemoval Of OathCommissioner For Fraud:Allahabad High Court

Allahabad Hon'ble High Court (Case: CRIMINAL MISC. BAIL APPLICATION No. 2835 of 2024) has taken strict action against an Oath Commission...