Saturday, June 25, 2022

जनपद सम्भल के पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र में पारिवारिक विवादों को सुलझाया गया।

आज दिनांक 25 जून 2022 को पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मध्यस्थता बैठक  सुबह 10:00 बजे से पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई जिसमें परिवारों को टूटने से बचाने के लिए काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद व महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक इंद्रेश देवी की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें पति पत्नी व सास बहू के मध्य हुए आपसी पारिवारिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का प्रयास किया गया तो वही काउंसलर टीम ने 9 परिवारों को मिलाने में सफलता हासिल की एक मामला थाना संभल का सास बहू के बीच की लड़ाई का आया जिसे काउंसलर टीम ने सास बहू का समझौता कराया। समझौता होने के उपरांत सास बहू काउंसलर टीम को धन्यवाद करती नजर आई। कुल 47 पत्रावलियों  सुनकर 13 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिनमें से  9 बिछुड़े परिवारों को मिलाया  गया तथा चार पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन एवं अन्य कारणों से बंद की गयीं।  इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, श्रीमती पूनम अरोरा, श्रीमती नूतन चौधरी, उप निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा, कांस्टेबल पूजा, विनीता, शहजाद, विपुल यादव आदि उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment