Wednesday, July 14, 2021

अधिवक्ता परिषद की प्रान्त योजना बैठक (वर्चुअल) आयोजित


अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मेरठ प्रान्त द्वारा वर्चुअल बैठक(दिनांक 10 जुलाई सांय 7 बजे)आयोजित की गई जिसमें अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश कार्यकारी महामंत्री व अधिवक्ता *श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी जी* ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अधिवक्ता परिषद के समस्त कार्यकर्ता विभिन्नता में एकता का प्रतीक हैं। पिछले दो साल से जिस प्रकार हम महामारी से गुज़र रहे है उसमें भी सभी कार्यकर्ताओं ने अपने कर्तव्यों को समझते हुए बीमारों की सेवा भी की है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।  महामारी के दौरान शोषण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु हम शोषित व्यक्ति को विधिक राय देकर मदद कर सकते है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने 254 करोड़ की धनराशि अधिवक्ता कल्याण निधि में जमा किया है और अधिवक्ता आश्रितों के कोटे की किसी फ़ाइल को रखा नही जाएगा वह 30 दिन में निपटानी ही होगी। मेरठ प्रान्त प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र के लिये प्रेरणा प्रदान करता है जो इसके लिए बधाई का पात्र है।
प्रान्त मंत्री राखी शर्मा जी ने सभी अधिवक्ता साथियों को बताया कि किस प्रकार मसिक बैठक, स्वाध्याय मंडल, न्यायप्रवाह के साथ संगठन को मजबूत करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरोत्तम कुमार गर्ग जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार शर्मा एडवोकेट अमरोहा  ने किया। सजीव प्रसारण में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के  जनपद सम्भल से कार्यक्रम  सहसंयोजक विष्णु शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश कुमार रंजना शर्मा, विशाल कुमार, शरदेंदु गुप्ता व सचिन गोयल सहित अनेक अधिवक्ता जनपद अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ के उपस्थित रहे सभी अधिवक्ताओं का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Provisio of 223 of BNSS is Mandatory

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 Section 223 and Negotiable Instruments Act, 1881 Section 138 - Complaint under Section 138 of NI Ac...