Monday, December 25, 2023

भा.वि.प.नवउदय शाखा चंदौसी द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की जयंती का आयोजन

भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चंदौसी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं तुलसी पूजन कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय द्वितीय ग्राम कैथल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर आधारित कविताएं सुनायीं। श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विष्णु शर्मा द्वारा अटल जी को कविता के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अतुल शंकर चौधरी ने अटल जी के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। विकास मिश्रा द्वारा कविता सुनाकर काव्यांजलि अर्पित की गई। मीनाक्षी गुप्ता द्वारा अटल जी द्वारा रचित कविता सुनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभाष चंद्र चौधरी एवं संचालन सुनीता शर्मा द्वारा किया गया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विकास गोयल, नितिन गुप्ता श्रीमती रीनू बंसल, मधुर वार्ष्णेय, मोहित गोयल, अल्पा गोयल, नीतू अग्रवाल, मीनाक्षी, गीता, सुनीता, अंशिका गोयल, आर्यन, कृष्णा, शिवा, एव पंकज शर्मा, पराग बंसल रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment