Saturday, June 10, 2023

उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता कल्याण निधि योजना का लाभ लें

अधिक से अधिक अधिवक्ता उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकें...
उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ की सदस्यता जिन अधिवक्ताओं ने अभी तक प्राप्त नहीं की है वे सभी शीघ्र अति शीघ्र सदस्यता प्राप्त करें तथा एकमुश्त 5100/ रुपए का शुल्क देकर सदस्यता प्राप्ति के दिनांक से 30 वर्ष बाद वर्तमान योजना के अनुसार 5 लाख रुपए प्राप्त करें जोकि भविष्य में 10-15 लाख होने की पूरी संभावना है।
फार्म उत्तर प्रदेश बार कॉउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. उक्त फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरें
2. हाईस्कूल की मार्कशीट की प्रतिलिपि संलग्न करें
3. आधार कार्ड की प्रतिलिपि संलग्न करें
4. अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करें
5. संबंधित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/सचिव की मोहर व
    हस्ताक्षर
6. ए-4 अथवा 20×25 cm साइज का स्वयं का पता लिखा
    लिफाफा जिस पर 27 रुपए की डाक टिकट लगी हो
7. 1 पासपोर्ट साइज फोटो ड्रेस में
8. 5100/ का डिमांड ड्राफ्ट जोकि "Sachiv, U.P. 
    Advocate Welfare Fund" "Trustee Committee,     
    Lucknow" के नाम से देय होगा, डीडी के पीछे नाम, पता,  मोबाइल नंबर अवश्य लिखें
उक्त फॉर्म को भरकर आप  सीधा भरकर----
सचिव, अधिवक्ता कल्याण निधि,
कैंप कार्यालय- सुइट नंबर 24, बी ब्लॉक, विधायक निवास-2, दारुल शफा, लखनऊ उत्तर प्रदेश के पते पर भेज दें...

अरुण कुमार गुप्त, एडवोकेट, हाईकोर्ट, इलाहाबाद
मो.न. 9450680169.

No comments:

Post a Comment