Friday, March 24, 2023

अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद सम्भल द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।


अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज दिनांक 24/03/2023 को चंदौसी जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार सभागार में  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर शासकीय अधिवक्ता श्रीमती शालिनी जी तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नीलम वार्ष्णेय जी का माल्यापर्ण कर स्वागत  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गोपाल शर्मा जी एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय जी ने परिषद के विषय विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजिका श्रीमती रंजना शर्मा ने की तथा संचालन एड. एकता अग्रवाल ने किया। जिला संयोजिका रंजना शर्मा ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिये अधिक से अधिक संख्या में महिला अधिवक्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में कविता, गीता, दीपाली, नीतू सिंह, रजनी, आशा वार्ष्णेय, खुसबू शर्मा, रेखा राणा,साफिया कदीर, दीपा सिंह, मंजू, शालू रानी, रुखसार,  चांदनी रस्तोगी, आरती, शीतल, विष्णु शर्मा, प्रिंस शर्मा(डी जी सी- सिविल) सचिन गोयल, अमरीश अग्रवाल, अखिलेश कुमार यादव, राजीव शर्मा, राहुल चौधरी, चंद्रपाल सिंह, मनोज कठेरिया, प्रशांत मयंक, प्रवीण गुप्ता, सोनू गुप्ता, कमल पाल, विभोर बंसल, नरेंद्र सिंह, महेश पाल सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment